उत्तराखंड में धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त,आज कैबिनेट में हुए यह अहम फैसले,,,,,,

देहरादून: कैबिनेट की बैठक में कुल 6 प्रस्ताव। सचिव मुख्यमंत्री शैलेश गोली कर रहे कैबिनेट को ब्रीफ। कृषि और कृषि कल्याण विभाग में 46 पद सृजित।
हाई कोर्ट के निर्देशानुसार बागेश्वर में खनन को लेकर बढ़ाया जाए निरिक्षण जिसके तहत 18 पद बढ़ाये गए।
उत्तराखंड बाढ़ मैदान परिसिमन 2012 के तहत आसान बैराज से भट्टा फाल तक बाढ़ को रोकने के लिए 5 निर्माण कार्यों को मंज़ूरी।
PWD के 5 गेस्ट हाउस भवनों को मॉनिटइज़ करने के लिए PPP मोड में देने को कैबिनेट ने दी मंज़ूरी।
आबकरी अधिनियम के तहत महिला एवं बाल विकास को दिया जाने वाले 1 प्रतिशत सेस को इस्तेमाल करने के लिए नियमावली बनाई गयी।

More Stories
उत्तराखंड देहरादून के रायवाला में सड़कों पर घूम रहे जंगली हाथी और गुलदार, जान-माल के लिए खतरा,,,,,
उत्तराखंड को केंद्र सरकार ने दी ₹249.56 करोड़ की दूसरी किस्त, अब प्रदेश मे विकास कार्यों को मिलेगी नई दिशा,,,,
उत्तराखंड के मैदानी जिलों में 2003 के मतदाता तलाशने में बीएलओ के छूट रहे पसीने, मैपिंग बनी नई मुसीबत…