उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी 19 अगस्त को गैरसैंण में होने वाले विधानसभा मानसून सत्र के लिए हौगी दोहरी चुनौती,,,,,
गैरसैंण: धराली आपदा और लगातार बारिश के बीच 19 अगस्त से आयोजित हो रहा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) का विधानसभा सत्र दोहरी चुनौती से घिरा है। मौसम विभाग के 22 अगस्त तक बारिश जारी रहने के अलर्ट ने विधानसभा सचिवालय और सरकार दोनों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में सरकारी अमले को आपदा से निपटने और सत्र के सफल संचालन की दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
तैयारियां पूरी, टीमें रवाना
विधानसभा सचिवालय के स्तर पर ग्रीष्मकालीन राजधानी में सत्र करने की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। राज्य सचिवालय से अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम रविवार और सोमवार से कूच करना शुरू कर देगी। विस सचिवालय के अधिकारियों की एक टीम पहले ही रवाना हो चुकी है और दूसरी टीम रविवार को रवाना होगी।
22 तक जारी रहेगी बारिश
गैरसैंण में विधानसभा सत्र 22 अगस्त तक होना है। इधर, मौसम विभाग ने 22 तक बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी कर दिया है। इससे दुश्वारियां बढ़ने के आसार हैं। खास तौर पर सड़क मार्ग से सरकारी लावा लश्कर गैरसैंण तक की लंबी यात्रा करना खासा चुनौतीपूर्ण हो सकता है
बदरीनाथ हाईवे कई जगह से खराब
बदरीनाथ हाईवे पिछले कई दिनों से कई स्थानों पर बाधित है। कौड़ियाला में हाईवे पिछले ढाई दिन से बंद है और उसे खोलने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। कमेड़ा और सिरोबगड़ में भी मार्ग के इतने ही बुरे हाल है। कर्णप्रयाग से गैरसैंण की राह भी आसान नहीं है। जखेड़, सिरोली और आदिबदरी के पास बकरिया मोड़ पर भूस्खलन से मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है और मार्ग खोलने में घंटों लग रहे हैं। यदि भारी बारिश जारी रही तो सड़कें बाधित होंगी, जिससे विधायकों और सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को सत्र में पहुंचना आसान नहीं रहेगा।
सरकार गैरसैंण सत्र का सफलतापूर्वक संचालन करने को तैयार है। सरकार हर चुनौती से निपटने में सक्षम है।
– सुबोध उनियाल, संसदीय कार्यमंत्री
More Stories
उत्तराखंड गंगोत्री हाईवे का करीब 200 मीटर हिस्सा टिहरी बांध झील में समाया, सालंग पुल के पास सड़क धंसने से मची सनसनी,,,,
उत्तराखंड ‘चमत्कार’ उत्तरकाशी आपदा में दफन मंदिर की मलबे से तीसरी बार सुरक्षित निकली कुलदेवी मां की मूर्ति, ग्रामीण हुए भावुक चेहरों पर छलकी खुशी,,,
उत्तराखंड ‘चमत्कार’ उत्तरकाशी आपदा में दफन मंदिर की मलबे से तीसरी बार सुरक्षित निकली कुलदेवी मां की मूर्ति, ग्रामीण हुए भावुक चेहरों पर आई खुशी की लहर,,,