उत्तराखंड में यहां अचानक धू धू करके जल उठा वेडिंग हाल, कहीं गाड़ियां आग चपेट में, पुलिस एवं दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर किया काबू,,,,,,

ऋषिकेश:: कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली ऋषिकेश को सूचना प्राप्त हुई कि ऋषिकेश के गंगानगर क्षेत्र में स्थित शगुन वेडिंग पॉइंट हाल मधुर मिलन टैंट हाउस में आग लग गई है। सूचना पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश से पुलिस बल मौके पर पहुँचा, साथ ही ऋषिकेश, लालतप्पड तथा आस पास के अन्य फायर स्टेशनों से दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे।

मौके पर 05 फायर टेण्डरों द्वारा कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर रखे गैस के सिलेण्डरों को सबसे पहले मौके से हटाते हुए बडी दुर्घटना की सम्भावना को टाला गया।

घटना मे वेडिंग प्वांइट स्थित टैंट हाउस में रखे टैंट व अन्य सामान जल गया। साथ ही वैडिंग प्वाइंट के अन्दर खडे 04 चौपहिया वाहन तथा एक मोटर साइकिल भी आग की चपेट में आने से जल गए। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के कारण आग का लगना प्रकाश में आया है, उक्त वेडिंग पॉइंट को शहजाद पुत्र निशार अहमद निवासी RPS स्कूल के पास गंगा नगर ऋषिकेश द्वारा लीज पर लिया गया था, जिसमे वह वेडिंग पॉइंट के साथ साथ टेंट हाउस का कार्य भी करता था। आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है, साथ ही आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

आग से जले वाहनों का विवरण :-
1- UK 14 CA 4414 (छोटा हाथी)
2- Uk 14CA 1594 (छोटा हाथी)
3- Uk 14CA 3191 *(Bolero pickup)*
4- UK 14J8696 *(CREATA)*
5- HR 02 1284 मोटर साईकिल स्पेंलडर

More Stories
आज का भविष्यफल- क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे दिन रविवार दिनांक 15/12/2025
उत्तराखंड गढ़वाल में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया- अनिल बलूनी
उत्तराखंड, ज्वालापुर पुलिस ने 52 पव्वे देशी शराब के साथ तस्कर अरविंद उर्फ पहाड़ी पुत्र महावीर, निवासी पीठ पुलिया, जगजीतपुर को किया गिरफ्तार,,,,,