December 30, 2025

उत्तराखंड में 31 दिसंबर से पहले नैनीताल फुल पैक, होटल मे बुकिंग पक्की होने पर मिलेगी शहर में एंट्री,,,,,

उत्तराखंड में 31 दिसंबर से पहले नैनीताल फुल पैक, होटल मे बुकिंग पक्की होने पर मिलेगी शहर में एंट्री,,,,,

नैनीताल: नए साल से पहले सरोवर नगरी नैनीताल पूरी तरह सैलानियों से फुल पैक हो चुकी है. भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बिना होटल की एडवांस बुकिंग शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी है. केवल बुकिंग वाले पर्यटकों को ही एंट्री दी जा रही है, ताकि ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

नए साल के जश्न को लेकर सरोवर नगरी नैनीताल इन दिनों पूरी तरह से रोशनी में नहाई हुई नजर आ रही है. ठंडी फिजाओं और खूबसूरत वादियों के लिए दुनियाभर में मशहूर नैनीताल नए साल से पहले दुल्हन की तरह सजा हुआ है. शहर के घरों, होटलों, बाजारों और पर्यटन स्थलों पर रंग-बिरंगी लाइटों की सजावट की गई है, जिसकी झलक शांत नैनीझील के पानी में पड़ते ही नजारा और भी मनमोहक दिखाई दे रहा है। झील में माल रोड की जगमगाती रोशनी का प्रतिबिंब पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रहा है।

नए साल के स्वागत के लिए नगर की प्रसिद्ध माल रोड को होटल एसोसिएशन द्वारा विशेष रूप से सजाया गया है। माल रोड पर लाइट मालाओं के साथ-साथ सड़क किनारे लगे पेड़ों को भी रंगीन लाइटों से संवारा गया है. शाम ढलते ही जब ये लाइटें एक साथ जलती हैं, तो पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठता है। इस बार नए साल के जश्न को और खास बनाने के लिए पेड़ों पर म्यूजिक सिस्टम लगाने की भी तैयारी की गई है, ताकि पर्यटक संगीत के साथ जश्न का आनंद ले सकें। ठंड को देखते हुए होटल एसोसिएशन की ओर से माल रोड पर हीटर लगाने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे सैर पर निकले सैलानियों को राहत मिल सके।

🟢 होटल की एडवांस बुकिंग के बिना शहर में एंट्री बैन
नए साल की आमद से पहले ही नैनीताल लगभग पूरी तरह पैक हो चुका है. पर्यटन कारोबारियों के अनुसार इस बार थर्टी फर्स्ट के मौके पर भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। बड़ी संख्या में होटलों और गेस्ट हाउसों में एडवांस बुकिंग पहले ही हो चुकी है। प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. केवल उन्हीं पर्यटकों को शहर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है, जिनके पास होटल की एडवांस बुकिंग है। बिना बुकिंग आने वाले वाहनों को रास्ते में ही रोक दिया जा रहा है और वहां से शटल सेवा के जरिए शहर तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

🟢 पर्यटकों से गुलज़ार हुई सरोवर नगरी
इन दिनों सरोवर नगरी में पर्यटकों की रौनक साफ दिखाई दे रही है. शहर में भीड़ बढ़ी है, लेकिन अभी तक जाम की स्थिति देखने को नहीं मिल रही है. माल रोड, नैनीझील और आसपास के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हैं. नैनीताल पहुंची पर्यटक नवज्योति शर्मा ने बताया कि वह शाम के समय शहर पहुंचीं और सजी हुई माल रोड देखकर बेहद खुश हुईं। उनके अनुसार रोशनी और ठंडी हवा के बीच नैनीताल में घूमने का अनुभव बेहद खास और यादगार है।

🟢 पूरे शहर में त्यौहार जैसा माहौल
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन और पर्यटन व्यवसायी पर्यटकों को गरम कपड़े साथ लाने की सलाह दे रहे हैं. स्थानीय दुकानों, कैफे और रेस्टोरेंट्स को भी आकर्षक लाइटों से सजाया गया है, जिससे पूरा शहर किसी त्यौहार के रंग में रंगा नजर आ रहा है. पर्यटकों की बढ़ती आमद से होटल, गेस्ट हाउस और होमस्टे लगभग फुल चल रहे हैं, जिससे स्थानीय कारोबारियों को भी नए साल से अच्छी उम्मीदें हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है. शहर के प्रमुख चौराहों और पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि पर्यटक सुरक्षित माहौल में नववर्ष का स्वागत कर सकें।

Share