उत्तराखंड मौसम विभाग ने मानसून सत्र में औसत से अधिक बारिश होने की बताई आशंका, तैयार रहें विभाग- पुष्कर सिंह धामी
देहरादून: सीएम ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग ने मानसून अवधि में राज्य में औसत से अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि मानसून शुरू होने से पहले नालों की सफाई हो जाए। पेयजल, विद्युत, सड़कों की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पानी की टंकियां स्वच्छ रखीं जाएं। डेंगू, मलेरिया और कोरोना से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का परीक्षण किया जाए। सभी जिलों में आपदा प्रबंधन तंत्र को अलर्ट मोड में रखा जाए। टोल-फ्री नंबरों को सभी जिलों एवं तहसीलों में सक्रिय किया जाए। चारधाम यात्रा रूट पर विशेष सतर्कता एवं सक्रियता बरती जाए।
सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए चले विशेष अभियान
सीएम ने राज्य की मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए यातायात प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। 15 जून को होने वाले कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर ट्रैफिक प्रबंधन के लिए यातायात व्यवस्था के साथ ही आवश्यकतानुसार अस्थायी पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की जाए।
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए
सीएम ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए। एक जिला दो उत्पाद पर विशेष ध्यान दिया जाए। सरकारी कार्यक्रमों में स्थानीय उत्पादों का उपयोग किया जाए।
More Stories
उत्तराखंड में 40,384 करोड़ लागत से बनने वाली तीन नई रेलवे लाइनों को मिली मंजूरी- केंद्रीय रेल मंत्री(भारत)
उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रारंभ, 32580 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा आज फैसला,,,,,
उत्तराखंड, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा अधिकारी, 109 अधिकारियों में 22 महिला अधिकारी,,,,