देहरादून: खानपुर सीट से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह बड़ी ठगी का शिकार हो गईं। निवेश के नाम पर देवयानी सिंह से 47 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है। रानी देवयानी ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत देहरादून की डालनवाला कोतवाली में की है। पुलिस ने रानी देवयानी की तहरीर के आधार पर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
देवयानी सिंह निवासी 14 मोहिनी रोड देहरादून ने एसएसपी अजय सिंह को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में बताया कि वह भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्या हैं और तीन बार जिला पंचायत हरिद्वार की निर्वाचित सदस्या रही हैं। राजनैतिक परिवेश के कारण अलग-अलग व्यक्तियों से मिलना रहता है। इसी तरह उनका देहरादून के निवासी प्रदीप अग्रवाल, उनके बेटे परिश अग्रवाल और भतीजे सन्नी अग्रवाल से परिचय हुआ था।
आरोप है कि तीनों ने देवयानी सिंह को निवेश का प्रस्ताव दिया। देवयानी सिंह को प्रस्ताव अच्छा लगा और वो निवेश के लिए तैयार हो गईं। इसके बाद रानी देवयानी ने 23 मई 2023 को 09 लाख, 29 मई 2023 को 11 लाख, 21 अक्टूबर 2023 को 05 लाख और 09 नवंबर 2023 को 22 लाख 50 हजार रुपये आरोपियों को ट्रांसफर कर दिए।
आरोप है कि देवयानी सिंह को जब कोई लाभ नहीं हुआ तो उन्होंने तीनों आरोपियों से अपने रुपए वापस मांगे, लेकिन रुपए वापस करने के बजाय तीनों बहाने बनाने लगे। इस दौरान देवयानी सिंह को जानकारी मिली कि आरोपियों पर पहले भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई गतिमान है।
देवयानी सिंह का आरोप है कि आरोपी ने साल 2024 में रकम वापसी का वायदा किया था, लेकिन अब तक रकम वापस नहीं की गई। उसके बाद पीड़िता के परिचित एसएल पंवार ने पीड़िता को बताया कि आरोपियों ने पीड़िता के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर एक डीड तैयार की है, जो कि आरोपियों की ही कम्पनी “शिवम माइन्स एण्ड मिनरलस” नाम से है और फर्जी डीड की फोटोकॉपी हमारे मोबाईल नम्बर पर भेजी है, जिससे पूरे प्रकरण में धोखाधड़ी और साजिश की आशंका और गहराती जा रही है।
थाना डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया है कि पीड़िता देवयानी सिंह की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों प्रदीप अग्रवाल, परिश अग्रवाल और सन्नी अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।
More Stories
उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने श्री ब्रह्म निवास आश्रम, भूपतवाला में 50वाँ निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार बहादराबाद स्थित माँ गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर अस्पताल डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही के चलते हुआ सील,,,,
उत्तराखंड में KYC अपडेट न होने के चलते 10 हजार राशन कार्ड हुए निरस्त, सभी राशन डीलर्स को नमक व दाल के पैकेट बांटने के निर्देश जारी,,,,