उत्तराखंड लगातार बारिश से बढ़ा खीर गंगा का जलस्तर, सर्च ऑपरेशन रुका, लोगों में फिर खौफ का माहौल,,
उत्तरकाशी: रविवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण खीर गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिसके चलते मलबे में चलाए जा रहे खोज अभियान को बीच में ही रोकना पड़ा। वहीं बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) की ओर से मलबा काटकर बनाई गई सड़क भी एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गई है।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने सुबह के समय रोजाना की तरह मलबे में दबे लोगों को खोजने के लिए सर्च अभियान शुरू किया था लेकिन दोपहर में खीर गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से राहत और बचाव कार्य को तुरंत रोकना पड़ा। इसके बाद जलस्तर कम नहीं हुआ जिसके कारण दोपहर बाद सर्च अभियान नहीं चलाया जा सका। बार-बार जलस्तर बढ़ने से वहां के कार्य में लगातार बाधा आ रही है।
नदी का पानी बढ़ने के कारण न सिर्फ खोज अभियान प्रभावित हुआ बल्कि बीआरओ की बनाई गई सड़क को भी नुकसान पहुंचा। जलस्तर में बार-बार वृद्धि होने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
पांच अगस्त की आपदा के बाद से लोगों में इतना डर बैठ गया है कि नदी में बोल्डर गिरने की हल्की सी आवाज से भी वे घबरा जाते हैं। हालांकि सर्च टीमें लापता लोगों को खोजने के लिए स्निफर डॉग और जीपीआर जैसी आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल कर रही हैं लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है।
More Stories
उत्तराखंड ‘चमत्कार’ उत्तरकाशी आपदा में दफन मंदिर की मलबे से तीसरी बार सुरक्षित निकली कुलदेवी मां की मूर्ति, ग्रामीण हुए भावुक चेहरों पर छलकी खुशी,,,
उत्तराखंड ‘चमत्कार’ उत्तरकाशी आपदा में दफन मंदिर की मलबे से तीसरी बार सुरक्षित निकली कुलदेवी मां की मूर्ति, ग्रामीण हुए भावुक चेहरों पर आई खुशी की लहर,,,
भारत, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, आज़ादी के अमर नायक और भारत के सच्चे देशभक्त और अदम्य योद्धा-ABPINDIANEWS Special