October 23, 2025

उत्तराखंड सोशल मीडिया पर स्टंट करके से मशहूर होने वाले स्टंट मैन को हरिद्वार पुलिस ने दिखाया सख्ती का आईना,,,,,,

उत्तराखंड सोशल मीडिया पर स्टंट करके से मशहूर होने वाले स्टंट मैन को हरिद्वार पुलिस ने दिखाया सख्ती का आईना,,,,,,

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में स्टंटबाजी कर अपनी जान और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले तीन युवकों को हरिद्वार पुलिस ने सबक सिखाया है। सिडकुल थाना पुलिस ने इन युवकों की दो मॉडिफाइड बाइक सीज कर उनके सोशल मीडिया अकाउंट से सभी स्टंट वीडियो डिलीट कराए। इतना ही नहीं, तीनों युवकों को सार्वजनिक रूप से माफी भी माँगनी पड़ी।

खतरनाक स्टंट से सोशल मीडिया पर मचा रहे थे धमाल
सिडकुल पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवालिक नगर के कुछ युवक मोटरसाइकिलों को मॉडिफाई कर सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हैं और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन युवकों को चिन्हित किया।

🔴युवक और उनके वाहन🔴
1⃣ अक्षय पाल पुत्र नरेश कुमार, निवासी रामधाम कॉलोनी शिवालिक नगर, उम्र 30 वर्ष
2⃣ निखिल पाल पुत्र जसवीर पाल, निवासी रामधाम कॉलोनी शिवालिक नगर, उम्र 25 वर्ष
3⃣ ईशु कश्यप पुत्र मनोज कुमार कश्यप, निवासी C-47 शिवालिक नगर, उम्र 25 वर्ष

🔴पुलिस ने मौके पर की कार्रवाई🔴
जांच के दौरान इन युवकों की Pulsar NS 400 और Yamaha R15 (150CC) मोटरसाइकिलों को सीज कर लिया गया। पुलिस ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट से सभी स्टंट वीडियो डिलीट करवाई और उन्हें कड़ी चेतावनी दी।

🔴माफी मांगी, दोहराने का नहीं दिया वादा🔴
पूछताछ में तीनों युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने की माफी मांगी। उन्होंने सार्वजनिक रूप से पुलिस और समाज से खेद जताया।

🔴पुलिस की अपील🔴
हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस प्रकार के खतरनाक स्टंट न करें और ऐसा करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। ऐसे कारनामे न केवल नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि स्वयं और दूसरों की जान के लिए भी घातक साबित हो सकते हैं।

Share