हरिद्वार चंद्राचार्य चौक पर कल रात युवक पर हुआ जानलेवा हमला, बदमाश अपने ही तमंचे से चली गोली से हुआ घायल, पुलिस ने संभाला मोर्चा,,,,,
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के व्यस्ततम चौराहे और हरिद्वार का दिल कहे जाने वाले चंद्राचार्य चौक के सामने हमलावर युवक खुद ही गोली लगने से घायल हो गया. घायल युवक, उसका एक साथी और एक महिला एक अन्य युवक को मारने के लिए आए थे. उन्होंने पहले युवक को स्कार्पियो के अंदर ही मारा और बाद में युवक को स्कॉर्पियो कार से खींचकर निकाल लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे, इसी दौरान एक हमलावर युवक ने तमंचे की बट से वार करने का प्रयास किया और इसी दौरान तमंचे से गोली चल गई और हमलावर युवक अपने ही तमंचे से चली गोली लगने से घायल हो गया.
गौर हो कि गोली युवक के पैर में लगी और युवक सड़क पर बैठ गया, घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि पूरा मामला आपसी रंजिश का है. जिसके चलते ही हमलावर युवक को मारने के लिए आए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि दो गुटों में झगड़े के दौरान गोली चलने से अफरा तफरी मच गई.
खास बात यह है कि गोली हमलावर के असलहे से चली और खुद उसी के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय कारोबारी ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा नजर आ रहा है. चौक क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार युवक की पहचान की जा सके. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद हरिद्वार पुलिस-प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं.
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 10/05/2025
केदारनाथ यात्रा पर बिना जांच के यात्रा पर नहीं जायेंगे घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी की संख्या बढ़ाई,,,,,,
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दष्टिगत लगाई अतिरिक्त सुरक्षा- राजीव स्वरूप( IG गढ़वाल )