January 10, 2025

उत्तराखण्ड नैनीताल में हरियाणा से आए व्यक्ति ने रिसॉर्ट संचालक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस टीम,,,,,

उत्तराखण्ड नैनीताल में हरियाणा से आए व्यक्ति ने रिसॉर्ट संचालक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस टीम,,,,,

हल्द्वानी: नैनीताल में थर्टी फर्स्ट जश्न से पहले ही मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान मारपीट का ऐसा मामला सामने आया है जहाँ पर्यटकों और व्यवसायियों के बीच विवाद सामने आया है। मामला नैनीताल के घटगढ़ का है, जहां वाहन ओवरटेक करने को लेकर पर्यटकों और रिसॉर्ट संचालक में विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान पर्यटकों ने रिवाल्वर से गोली चला दी, जिसमें रिसॉर्ट संचालक घायल हुआ है।

जानकारी के अनुसार नैनीताल के घटगढ़ क्षेत्र में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हरियाणा से आए पर्यटकों व स्थानीय रिसॉर्ट संचालक के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान हरियाणा निवासी पर्यटक ने अपनी रिवाल्वर निकालकर रिसॉर्ट संचालक पर फायर कर दिए, इस दौरान रिसॉर्ट संचालक अरविंद कुमार के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

जिसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायल को हल्द्वानी पहुंचाया गया। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि फिलहाल घायलों का उपचार किया जा रहा है। अन्य लोगों से पूछताछ भी की जा रही है, साथ ही मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

Share