January 11, 2025

उत्तराखंड में अब चारधाम यात्रा में इस समय यात्रा रहेगी प्रतिबंधित, एडवाइजरी जारी,,,,,,,

उत्तराखंड में अब चारधाम यात्रा में इस समय यात्रा रहेगी प्रतिबंधित, एडवाइजरी जारी,,,,,,,

देहरादून: इस समय यात्रा रहेगी प्रतिबंधित…एडवाइजरी जारी, वाहन चालक क्या करें और न करें यहां जानेंचारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है। यात्रा में बड़ी संख्या में वाहन आत हैं, इसलिए ऐसे में परिवहन विभाग भी इसकी तैयारी में जुटा है। चारधाम यात्रा के दौरान वाहनों के संचालन को लेकर परिवहन मुख्यालय ने डूज और डोंट की एडवाइजरी जारी की है। इसमें स्पष्ट किया गया कि हवाई चप्पल पहनकर वाहन कतई न चलाएं। साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि पर्वतीय मार्गों पर रात 10 बजे से सुबह चार बजे के बीच यात्रा प्रतिबंधित रहेगी।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान
पर्वतीय मार्गों पर अकुशल एवं अप्रशिक्षित वाहन चालक के साथ यात्रा न करें।
ओवर स्पीड न करें, प्राइवेट वाहन को किराये पर लेकर यात्रा न करें।

चालक लगातार स्टेयरिंग ड्यूटी न करे, विश्राम भी करे। पर्वतीय मार्गों पर रात 10 बजे से सुबह चार बजे तक वाहन संचालन प्रतिबंधित है।
यात्रा में पदनाम के बोर्ड, सायरन, हूटर, लाल, पीली, नीली बत्ती, प्रेशर हॉर्न, मल्टी टोन हॉर्न व फैंसी लाइट लगाना प्रतिबंधित है।
वाहनों को प्राकृतिक स्रोतों के पानी में नहीं धोएं। वाहन खाई की ओर पार्क नहीं करें

यात्रा के लिए क्या काम हैं जरूरी
यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण, ट्रिपकार्ड जरूर लें। यात्रा में संचालित सभी कॉमर्शियल वाहनों का ग्रीनकार्ड भी जरूरी है।

वाहन के सभी प्रपत्र आरसी, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण, परमिट, उत्तराखंड में मोटर वाहन का कर जमा करा प्रमाणपत्र, चालक का लाइसेंस, ग्रीन कार्ड, ट्रिपकार्ड, यात्री सूची की वैध मूल प्रमाण प्रति साथ रखें।

चालक के लाइसेंस में पर्वतीय मार्गों का पृष्ठांकन जरूरी है।
यात्रा मार्गों पर एक धाम की यात्रा तीन दिन, दो धाम की पांच दिन, तीन धाम की यात्रा सात दिन, चारधाम की यात्रा के लिए 10 दिन की अवधि निर्धारित है।

चालक-परिचालक वर्दी पहनें। यात्रा शुरू करते समय व वापसी में यात्रा चेकपोस्ट पर वाहन की प्रविष्टि जरूर कराएं।

The post उत्तराखंड में अब चारधाम यात्रा में इस समय यात्रा रहेगी प्रतिबंधित, एडवाइजरी जारी,,,,,,, appeared first on ABP India News.

Share