हरिद्वार आज माक ड्रिल के दौरान प्रीति कश्यप के फोन पर बजा इमरजेंसी सायरन, पुलिस टीम ने ऐप हेतु किया जनता को जागरूक,,,,,,

हरिद्वार – आज माक ड्रिल के अभ्यास के दौरान प्रीति कश्यप के फोन पर इमरजेंसी सायरन 1.20 PM पर बजा। जिनकी ड्यूटी की हेल्प डेस्क पर थी। सायरन बजने के तुरंत बाद प्रीति कश्यप , अभिमन्यु और शिवकुमार तुरंत लोकेशन बालाजी क्लॉथ एंपोरियम निकट मानसरोवर होटल के पास थी वहां पहुंचे।
प्रीति कश्यप एवं जवानों द्वारा उनकी समस्या पूछी गई पैनिक बटन दबाने वाले व्यक्ति वंश प्रजापति द्वारा बताया गय कि इस ऐप की सुविधा हेतु उन्होंने स्वयं सायरन बजाया था उनके द्वारा यह भी कहा गया कि यह सुविधा हमें बहुत अच्छी लगी भविष्य में हम और लोगों को भी इसके बारे में जानकारी देंगे एवं उनके द्वारा कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।

More Stories
उत्तराखंड लोक विरासत–2025’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहां लोक संस्कृति संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी,,,,,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ में की उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन की ब्रॉडिंग हेतु कार्यक्रम में की ढाई मिनट की चर्चा,,,,,
उत्तराखंड महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने जिला सूचना अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक मे दिए यह जरुरी निर्देश,,,,,