हरिद्वार प्रेमी के साथ षड्यंत्र बनाकर नाबालिक लड़की ने की अपनी दादी की दर्दनाक हत्या, एस एस पी हरिद्वार ने किया खुलासा,,,,
हरिद्वार- गंगा सप्तमी के पर्व पर ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत चाकलान मोहल्ले में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में ज्वालापुर पुलिस ने 48 घंटों में खुलासा करते हुए एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए युवक और युवती आपस में दोस्त है। और घटना का खुलासे में यह बात सामने आई की पूरी घटना का प्लान मृतका की पोती ने बनाया था।
जिसके लिए उसने अपने युवक मित्र की अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर उसे प्लान में शामिल किया था।
एसएस
पी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया की घटना स्थल का मुयना करने के बाद जानकारी मिली कि एक लड़का जो सीसीटीवी में दिख रहा था उसका ट्रैक रिकॉर्ड देखा गया तो घर की लड़की से दोस्ती थी लड़के से सख्ती से पूछताछ ने बताया की उसने स्वीकार किया उसने लड़की के द्वारा पूरी घटना को प्लॉट करा था। अंसारी मार्केट से हथौड़ी खरीदी थी।
एसएसपी ने बताया इस घटना के पीछे की वजह आरोपियों ने बताया की पांडताई का पैसा बुजुर्ग महिला केपास ही रहता था। जब लड़की को पैसा नही मिला तब लड़की के द्वारा यह पूरा प्लान बनाया।
यह थी हत्या की वजह
संदिग्ध युवक BBA STUDENT उदित झा ने पूछताछ में बताया कि मृतका की पोती भूमिका (काल्पनिक नाम) का अनुराग के साथ व उदित झा का कनखल निवासी आयशा (काल्पनिक नाम) के साथ अफेयर है। भूमिका और आयशा एवं उदित झा और अनुराग भी आपस में दोस्त हैं। आयशा और उदित झा के प्राइवेट फोटो/वीडियो मृतका की पोती भूमिका के पास थी।
भूमिका अपने ब्वायफ्रेंड अनुराग को समय-समय पर काफी पैसे देती रहती थी और उसको i-Phone के लिए भी पैसे दिए थे। अनुराग लोकल स्तर पर मात्र 10 से 15 हजार रुपए के बीच की नौकरी करता था लेकिन भूमिका की वजह से उसको कभी भी पैसों की कमी नहीं रही।
पोती ने बनाया था पूरा प्लान
दरअसल गंगा सप्तमी के दिन बुजुर्ग महिला अर्चना के घर के सभी सदस्य गंगा स्नान/पूजन के लिए हरिद्वार चले गए तो मृतका की पोती भूमिका द्वारा मुख्य अभियुक्त उदित झा को अपने घर की सारी जानकारी उपलब्ध करवाकर सूचना दी गई कि आज अच्छा मौका है हमारे घर पर जाकर मेरी दादी को रास्ते से हटा दो।
उदित झा ने मृतका के पोते मुकुंद के बारे पूछा और उसे अपना दोस्त बताकर मृतका से पीने के लिये पानी माँगा जब मृतका बरामदे मे रखे फ्रीज से पानी निकाल रही थी तो उसी दौरान मुख्य अभियुक्त उदित झा ने अचानक हथोड़े से मृतका के चेहरे पर वार कर दिया।
जिससे महिला चिल्लाई तो अभियुक्त ने पकड़े जाने के डर से बदहवाश हालत मे मृतका के सिर व चेहरे के ऊपर हथोड़े से कई वार कर दिये तथा मृतका को लहुलुहान कर घर से निकलकर गली मे पैदल पैदल भागा व रास्ते से अपनी स्कूटी लेकर पास मे ही अपने घर निकल गया।
हत्यारोपित की निशांदेही पर हथोड़ा, मास्क, छाता व स्कूटी बरामद की गई। घटना के पर्याप्त cctv साक्ष्य हैं।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,