उत्तराखंड में यहाँ आत्महत्या से पहले युवक ने बनाया वीडियो कही ये बात, और लगा दी नहर मे छलांग…..
विकासनगर: गुडरिच निवासी अजीत का शव शक्ति नहर से हुआ बरामद। रिश्तेदारों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा है आरोप। आपसी लेन-देन बताया जा रहा आत्महत्या की वजह। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
उत्तराखंड के विकास नगर में रहने वाले एक युवक अजीत ने शक्ति नहर में कूदकर आत्महत्या करने से पहले अपनी वीडियो की वायरल कर अपने परिवार के चाचा ताऊ और उनके परिवार पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है वहीं उसके द्वारा उत्तराखंड पुलिस के एक सिपाही पर भी आत्महत्या करने से पहले 20000 रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया।
वायरल वीडियो में सुन सकते हैं की किस तरह से आत्महत्या करने से पहले यह युवक अजीत क्या बोल रहा है| युवक का शव ढकरानी पावर हाउस से हुआ बरामद एसडीआरएफ की टीम ने किया शव रेस्क्यू,शव बरामद होने के बाद परिजनों और शहर में गहराया शोक।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,