December 25, 2024

उत्तराखंड में अब सीएम कार्यालय तक भी पहुंचा डेंगू का डंक, विश्वास डोभाल को हुआ डेंगू, दून अस्पताल मे भर्ती।

उत्तराखंड में अब सीएम कार्यालय तक भी पहुंचा डेंगू का डंक, विश्वास डोभाल को हुआ डेंगू, दून अस्पताल मे भर्ती……

देहरादून: प्रदेश मे डेंगू का लगातार कहर बढ़ रहा है ऐसे मे सीएम के निर्देश पर प्रदेश भर मे इसको लेकर अधिकारी सजग है लेकिन फिर भी मामले बढ़ रहें है अब सीएम कार्यालय मे भी डेंगू की दस्तक हुई है सीएम के करीबी विश्वास डोभाल डेंगू से पीड़ित होकर दून अस्पताल मे भर्ती है ऐसे मे उनका इलाज किया जा रहा है।

वही जनपद में डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी सोनिका द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं साथ ही जिला स्तरीय टीम एवं मजिस्ट्रेट को जनपद अवस्थित चिकित्सालय एवं लैब का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखने के भी निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज नगर मैजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने दून मेडिकल कॉलेज अवस्थित ब्लड बैंक का निरीक्षण करते हुए उपस्थित चिकित्सकों/प्रभारियों, कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके उपरांत नगर में मजिस्ट्रेट ने दून मेडिकल कॉलेज एवं आरोग्यधाम चिकित्सालय में डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया।

इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चौहान ने राजकीय उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर सीएचसी सहसपुर, जनकल्याण पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी तथा चिकित्सकों कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिक्षित ने प्रेमसुख अस्पताल तथा सूर्या अस्पताल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Share