उत्तराखंड प्रदेश में बर्फबारी से यह सड़केें हो गई बंद, BRO ने संभाला मोर्चा,,,,,,
प्रदेशभर में भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के कारण कई जगहों पर सड़कें बंद हो गई हैं। उन सड़कों को खोलने का काम जारी है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग किलोमीटर 37 से 39 तथा 103 से 124 तक बर्फबारी के कारण मार्ग बाधित है BRO के द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान पर है।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फूल चट्टी से आगे बर्फबारी के कारण मार्ग बाधित है NH के द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान पर है। लंमबगांव मोटर मार्ग चौरंगी खाल किलोमीटर 23 से 33 तक बर्फवारी के कारण अवरुद्ध है।
More Stories
उत्तराखंड में यमुनोत्री के लिए हेली सेवा रद्द, चारधाम यात्रा के दौरान शुरू करने की थी तैयारी,,,,,
उत्तराखंड शिक्षिकाओं ने स्कूल में ही एक-दूसरे को जड़े थप्पड़ और खींची चोटी, वीडियो वायरल,,,,,
उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर अफवाहों में ना आए उत्तराखंड के चारों धामो में चलने वाली हेली सेवा भी सुचारू रूप से है गतिमान,,,,,