उत्तराखंड उत्तरकाशी में टनल के गेट पर दिखी महादेव की आकृति, खुद शिव कर रहे मजदूरों की सुरक्षा? लोग हैरान,,,,
देहरादून: सिल्क्यरा सुरंग में अभी 41 मजदूरों के टनल के अंदर फसने का आज 16 दिन है इन सभी दिनों में आज का दिन सबसे महत्वपूर्ण है दरअसल टनल के मुहाने में एक तस्वीर भोलेनाथ की तस्वीर अपनी जाटा बिखरे हुए है और टनल के अंदर को जाती एक तस्वीर दिख रही है और साक्षात दिख रही है ऐसा नहीं है। कि इस तस्वीर को बनाया गया है या फिर यहां पर कोई बारिश की बोतलों से यह बना हो बल्कि यह साक्षात है।
मौसम साफ है सुनहरा है और यह तस्वीर साफ तौर से देखी जा सकती है इस तस्वीर को देखकर हर कोई अचंभित हैं। आप भी देखिए किस तरीके से यह तस्वीर सुरंग के दाएं तरफ जहां एक अस्थाई तौर पर बाबा बौखनाग देवता का एक मंदिर बनाया गया है उसी के ठीक पीछे जहां सीमेंट से रॉक को हार्ड किया गया है इसमें शिव शंकर की एक दृश्य साफ तौर से देखा जा सकता है।
Video Player
More Stories
उत्तराखंड मौसम अपडेट, प्रदेश में तीन दिन बदला रहेगा मौसम का मिज़ाज, प्लेन में तेज हवाएं और पहाड़ों पर होगा फिर से ठंड का एहसास,,,,
उत्तराखंड जौलीग्रांट में हुआ दर्दनाक हादसा, कार ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को मारी टक्कर, चपेट में आए बुजुर्ग की मौत,,,,,
उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हर विधानसभा क्षेत्र में होगी विधायक खेलकूद प्रतियोगिता, युवा खिलाड़ियों को मिलेगा नया मंच,,,,,