September 15, 2025

उत्तराखंड मौसम अपडेट प्रदेश में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी के बाद जमकर गिरेगा पारा,,,,,

उत्तराखंड मौसम अपडेट प्रदेश में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी के बाद जमकर गिरेगा पारा,,,,,

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश न होने के कारण सूखी ठंड पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार 22 दिसंबर तक मौसम सामान्य बना रहेगा। 23 दिसंबर से कुछ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। बुधवार को हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ हिस्सों में उथले से मध्यम कोहरा छाने के आसार हैं।

प्रदेश में अगले कुछ समय तक मौसम शुष्क रहेगा। विंटर बारिश ना होने की वजह से दिन और रात के तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि सुबह और शाम ठंड पड़ने के साथ मैदानी इलाकों में कोहरा छाने लगा है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मौसम के बदलते पैटर्न के चलते बीते साल से विंटर बारिश के आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है। जिस कारण सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है। बारिश न होने के कारण पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी भी नहीं हो रही है।

17 दिसंबर तक प्रदेश भर में 4.4 एमएम बारिश हुई जबकि अब तक 8.2 एमएम बारिश होनी चाहिए थी। पर्वतीय क्षेत्रों में धूप खिलने से दिन के समय भले ही राहत मिल रही हो लेकिन सुबह और शाम के समय गलन वाली ठंड पड़ रही है।

ऊंचाई वाले क्षेत्र में पाला गिरने से वाहन चालकों को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार विंटर बारिश न होने की वजह से पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी नहीं हो पा रही है। सूखी ठंड पड़ने की वजह विंटर बारिश का ना होना है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 22 दिसंबर तक प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहेगा। 23 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है।

You may have missed

Share