उत्तराखंड MD UPCL अनिल कुमार यादव 31 अक्टूबर को होंगे रिटायर, एक्सटेंशन की जुगत में यादव,,,,,
देहरादून- MD UPCL अनिल कुमार यादव ये नाम उत्तराखंड के विवादित नौकरशाहो मे से एक है। 31 अक्टूबर क़ो महाराज रिटायर हो रहें है अच्छा है इन्हें विदाई दें दें।
इन्हें एक्सटेंशन नहीं मिलना चाहिए, उत्तराखंड जैसे राज्य मे यादव राज ?
इनपर भ्रस्टाचार के तमाम आरोप लगे हुए है। पूरे घोड़े दौड़ाए हुए है एक्सटेंशन के इन्होने। धामी जी इन्हें झटका दो और किसी नए क़ो जिम्मेदारी दो। साफ हैं लगातार इनपर आरोप लगते रहें हैं पिटकुल में भी टेंडर को लेकर इनपर कई आरोप लगे हैं।
More Stories
उत्तराखंड में यहाँ उपनल कर्मी ने अपनी पत्नी के खाते मे ही कर डाला था 75 लाख का भुगतान, जांच के लिए बनाई कमेटी,,,
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन रविवार दिनांक 0607/2025
उत्तराखण्ड में सरकारी योजनाओं का गलत तरीके से लाभ उठाने वालों पर हो बड़ी कार्यवाही- पुष्कर सिंह धामी