उत्तराखंड MD UPCL अनिल कुमार यादव 31 अक्टूबर को होंगे रिटायर, एक्सटेंशन की जुगत में यादव,,,,,
देहरादून- MD UPCL अनिल कुमार यादव ये नाम उत्तराखंड के विवादित नौकरशाहो मे से एक है। 31 अक्टूबर क़ो महाराज रिटायर हो रहें है अच्छा है इन्हें विदाई दें दें।
इन्हें एक्सटेंशन नहीं मिलना चाहिए, उत्तराखंड जैसे राज्य मे यादव राज ?
इनपर भ्रस्टाचार के तमाम आरोप लगे हुए है। पूरे घोड़े दौड़ाए हुए है एक्सटेंशन के इन्होने। धामी जी इन्हें झटका दो और किसी नए क़ो जिम्मेदारी दो। साफ हैं लगातार इनपर आरोप लगते रहें हैं पिटकुल में भी टेंडर को लेकर इनपर कई आरोप लगे हैं।
More Stories
उत्तराखंड में चार घंटे बंद रहेगा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे, दो चरणों में रोका जाएगा ट्रैफिक, पैदल आवाजही भी रहेगी बंद,,,,,,
उत्तराखंड में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले मे SIT ने शुरू की पड़ताल,सम्बंधित सभी कप्तानों से तीन दिन में कार्ययोजना की मांगी रिपोर्ट,,,,
उत्तराखंड पूर्णा गांव में बरसाती पानी से 15 मकानों में पड़ी दरारें,आपदा प्रभावित लोगों ने शिविर में ली शरण,,,,