उत्तराखंड MD UPCL अनिल कुमार यादव 31 अक्टूबर को होंगे रिटायर, एक्सटेंशन की जुगत में यादव,,,,,

देहरादून- MD UPCL अनिल कुमार यादव ये नाम उत्तराखंड के विवादित नौकरशाहो मे से एक है। 31 अक्टूबर क़ो महाराज रिटायर हो रहें है अच्छा है इन्हें विदाई दें दें।
इन्हें एक्सटेंशन नहीं मिलना चाहिए, उत्तराखंड जैसे राज्य मे यादव राज ?
इनपर भ्रस्टाचार के तमाम आरोप लगे हुए है। पूरे घोड़े दौड़ाए हुए है एक्सटेंशन के इन्होने। धामी जी इन्हें झटका दो और किसी नए क़ो जिम्मेदारी दो। साफ हैं लगातार इनपर आरोप लगते रहें हैं पिटकुल में भी टेंडर को लेकर इनपर कई आरोप लगे हैं।

More Stories
उत्तराखंड सहकारिता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता प्रदेश, रुद्रप्रयाग में सहकारिता मेला-2025 का सफल समापन, डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से किया संबोधन,,
उत्तराखंड ओएफबी कर्मचारियों से एकजुट रहने की अपील, सेवा निवृत्ति तक सरकारी कर्मचारी बने रहने के पक्ष में दें विकल्प पत्र,,,
उत्तराखंड आगामी कुंभ में हरिद्वार को मिलेगी रिंग रोड की सौगात, स्नान पर्वों पर अनियंत्रित जाम से श्रद्धालुओं को मिलेगी निजाद,,,,,