उत्तराखंड की राजधानी में सुबह रहेगा मौसम सुहाना, तीन जिलों में मौसम विभाग ने जताई बारिश की आशंका,,,,
देहरादून- उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। वहीं निचले इलाकों में सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है। देहरादून में सुबह हल्के कुहासे के बाद दिनभर धूप खिल रही है। सोमवार को प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते हैं। चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा हो सकती है।
दून में सुबह-शाम को हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, लेकिन दिनभर चटख धूप खिलने के कारण दिन में हल्की गर्माहट बनी हुई है। दून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी अभी सामान्य से अधिक बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दून में मुख्यत: मौसम साफ रह सकता है और रात को पाला गिरने के बाद सुबह हल्की धुंध व कुहासा छाने के आसार हैं। वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, सोमवार को प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते हैं। चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा हो सकती है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह धुंध व कुहासा छाने के आसार हैं। तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है।
More Stories
उत्तराखंड में यहां रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया यह जिम्मेदार अधिकारी, जिसने चंद पैसो के लिए बेच दिया अपना ईमान,,,,,
उत्तराखंड में यहाँ इतिहास में प्रथम बार ग्राम पंचायत टांण में निर्विरोध चुने गए ग्राम प्रधान चंद्रशेखर गड़कोटी,,,,,,
उत्तराखंड नैनीताल में प्रकृति प्रेमियों के लिए आने वाले सैलानियों को इन होटलों में मिलेगी 50% तक की भारी छूट,,,,,