
हरिद्वार: मौ. लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार स्थित रामलीला समिति (रजि.) के 119वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर रंगमंच पर अहिल्या उद्धार, प्रयाग दर्शन, मीना बाजार एवं पुष्पवाटिका जैसी लीलाओं का भव्य मंचन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि नरेंद्र अधिकारी, आशुतोष अधिकारी, अवनीश भक्त, संदीप भक्त, सचिन दलाल, हर्षित तुम्बडिया, कमल कौशिक एवं राहुल कौशिक उपस्थित रहे। अतिथियों ने मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम व लक्ष्मण जी की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्री राम सरदार, मंत्री प्रदीप पत्थरवाले, प्रबंधक नितिन अधिकारी, कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल सिखौला, निर्देशक दुष्यंत कुएंपेवाले, संयोजक प्रवीण जी मल्ल, कोषाध्यक्ष शोभित खेड़ेवाले, स्वागत मंत्री सत्यम अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, भक्तगण एवं नगरवासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उदित वशिष्ठ, आशुतोष चक्रपाणी, मनोज चाकलान, आलोक चौहान, राकेश चक्रपाणी, मधुसूदन हेम्मनके, शगुन भगत, शिवम अधिकारी, शशांक सिखौला, गौरव चक्रपाणी, तन्मय सरदार, नवनीत चक्रपाणी, नमन चक्रपाणी, युवराज चाकलान, राघव ठेकेदार, देवांश अधिकारी, अभिषेक चाकलान, पारुल चक्रपाणि, अक्षित सिखौला, आशीष शर्मा, कृष्णा सिखौला, दीपक सैनी, अनुज सिखौला, विश्वम आदि उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन की खुली पोल, छह दिनो बाद भी नहीं पहुंची मदद, ग्रामीणों ने मोर्चा खोलकर खुद संभाली जिम्मेदारी,,,
उत्तराखंड एलटी शिक्षकों और प्रवक्ताओं के प्रमोशन के मामले मे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को किए आदेश जारी,,,,,
उत्तराखंड आयुर्वेद विवि ने लाखों रुपये बकाया होने पर इन दो कॉलेजों पर की कार्रवाई, प्रथम चरण की काउंसलिंग से किए बाहर,,,,