उत्तराखंड टिहरी में गाय चराने जंगल गए पिता और पुत्र की ततैयो के काटने से हुई मौत,,,,,
टिहरी- टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड के ग्रामसभा तुनेटा में ततैया काटने से पिता पुत्र की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक दिन पहले सुंदरलाल ग्राम तुनेटा निवासी अपने आठ साल के बेटे अभिषेक के साथ गाय चराने जंगल गया था।
अचानक ततैया के झुंड ने हमला कर दिया। सुंदरलाल अपने बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए, लेकिन उसके बावजूद ततैया लगातार बेटे और उनको डंक मारती रही। ग्रामीणों ने पिता पुत्र को उप जिला चिकित्सालय मसूरी लाया पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने बताया कि सुंदरलाल 47 वर्ष और उनके पुत्र अभिषेक 8 वर्ष की मौत ततैया के काटने से हुई है। उन्होंने सरकार और वन विभाग से पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।
More Stories
उत्तराखंड नेपाल में हिंसा से दून में पसरा सन्नाटा, परिजनों की सलामती को लेकर दुआओं में जुटे लोग,,,
उत्तराखंड में अतिक्रमण हटाने को लेकर सरकार ने जारी की नई SOP, 15 दिनो पूर्व नोटिस देना होगा अनिवार्य, पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर,,,,
“पितृ तर्पण में तुलसी का अद्भुत महत्व, धर्म- विज्ञान और श्रद्धा का अद्भुत संगम है तुलसी, ABPINDIANEWS SPECIAL