उत्तराखंड देहरादून में आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान रहेगा यातायात डाइवर्ट, असुविधा से बचने के लिए खबर का अवलोकन करें,,,,,

देहरादून: दिनांक 14/06/2025 को आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान। उक्त पासिंग आउट परेड के दौरान निम्न समय में यातायात डायवर्ट रहेगा।
दिनांक 14/06/2025 को समय प्रातः 04.30 से 12.00 बजे तक।
नोटः- उक्त डायवर्ट समय को यातायात दबाव के अनुसार घटाया / बढाया जा सकता है।
यातायात प्लान-
1-परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
2-बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा।
3-प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक / मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मण्डी से शहर की ओर भेजा किया जायेगा।
4-सेलाकुई / भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जायेगा।
5-देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।
More Stories
उत्तराखंड में 40,384 करोड़ लागत से बनने वाली तीन नई रेलवे लाइनों को मिली मंजूरी- केंद्रीय रेल मंत्री(भारत)
उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रारंभ, 32580 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा आज फैसला,,,,,
उत्तराखंड, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा अधिकारी, 109 अधिकारियों में 22 महिला अधिकारी,,,,