उत्तराखंड धामी पहुंचे दिल्ली, कैबिनेट में फेरबदल की चर्चाओं का बाजार गर्म, बड़े फेरबदल की सूचना,,,,,,
देहरादून: उत्तराखंड मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को नई दिल्ली पहुंच गए। पार्टी के कुछ और विधायकों के भी दिल्ली पहुंचने की सूचना है। सीएम के दिल्ली पहुंचने के साथ ही देहरादून में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। सत्ता के गलियारों में इस महीने के आखिर तक कैबिनेट में फेरबदल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद धामी मंत्रिमंडल में खाली हो गईं कुर्सियों पर पार्टी के कई वरिष्ठ विधायकों की निगाह है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल नई दिल्ली में हैं। सूत्रों के मुताबिक, कुछ और विधायक दिल्ली पहुंच सकते हैं।
उधर, सीएम कार्यालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सीएम मंगलवार रात एक केंद्रीय मंत्री के बेटे की शादी के प्रीतिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हैं। इसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) के भी शामिल होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री का बुधवार का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन यदि वह दिल्ली में रुके तो केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। इन मुलाकातों में वह राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल तथा दायित्वों के आवंटन पर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
More Stories
उत्तराखंड नेपाल वर्तमान हिंसा के बाद प्रदेश के नेपाल से सटे तीनों जिलों में अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाने सहित सोशल मीडिया पर पैनी नज़र,,,
उत्तराखंड गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में पांच हजार से अधिक रिक्त सीटों पर छात्रों Only मिल सकेगा प्रवेश, CUET ने की राहत प्रदान,,,
रउत्तराखंड, रक्षा निर्माणियों कॉ कॉरपोरेशन बनाम अस्तित्व की लड़ाई, कर्मचारियों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी,,,