December 31, 2025

उत्तराखंड नववर्ष 2026 पर कानून-व्यवस्था, यातायात और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि – पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री) उत्तराखंड,,,,,

उत्तराखंड नववर्ष 2026 पर कानून-व्यवस्था, यातायात और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि – पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री) उत्तराखंड,,,,,

देहरादून। नववर्ष 2026 के अवसर पर प्रदेश में कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं पर्यटकों की सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और देवभूमि उत्तराखण्ड में शांति व सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।
30 दिसंबर से 05 जनवरी तक विशेष यातायात प्रबंधन
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 30 दिसम्बर 2025 से 05 जनवरी 2026 तक प्रदेशभर में यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। पर्यटकों और आगन्तुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग, पार्किंग और मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त निगरानी रखने और शराब के ठेकों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।

 

रात्रिकालीन गश्त और त्वरित पुलिस कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने पुलिस को नियमित रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस 5 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचे। उन्होंने उच्च पुलिस अधिकारियों को भी समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण कर कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को और मजबूत करने को कहा।

चेकिंग के नाम पर अनावश्यक परेशान न हों लोग
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि चेकिंग के दौरान आम जनता और पर्यटकों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। देवभूमि में आने वाले प्रत्येक पर्यटक की सुरक्षा, सुविधा और आतिथ्य राज्य की प्राथमिकता है।

अतिक्रमण हटाने के लिए टास्क फोर्स
देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, परिवहन विभाग और एमडीडीए की संयुक्त टास्क फोर्स बनाकर निरंतर कार्रवाई के निर्देश दिए।

होटल-रिसॉर्ट्स में फायर सेफ्टी पर विशेष ध्यान
भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थित होटल और रिसॉर्ट्स में फायर सेफ्टी सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
शीतकालीन यात्रा और जन सुविधाओं पर फोकस
शीतकालीन यात्रा के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखने, पर्यटकों के लिए सूचना केंद्र मजबूत करने, स्ट्रीट लाइट और अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्ति अभियान
प्रदेश को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनों के साथ-साथ आम जनता का भी सहयोग लिया जाए।
वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री विश्वास डाबर, मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, डीजीपी श्री दीपम सेठ, प्रमुख सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम सहित शासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वर्चुअल माध्यम से आईजी कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी बैठक में शामिल हुए।

You may have missed

Share