उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल SSP ने बदले कोतवाल, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज,,,,
नैनीताल- SSP ने नैनीताल, भवाली, लालकुआं के कोतवाल बदल दिए हैं. कई थाना इंचार्ज को भी हटाया गया है. SSP की और से जारी आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं डीआर वर्मा का स्थानांतरण कर कोतवाली भवाली प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. निरीक्षक दिनेश फर्त्याल को पुलिस लाइन से हटाकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं बनाया है.
निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी बनाए गए हैं. निरीक्षक उमेश कुमार मलिक प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल बनाया गया है. सब इंस्पेक्टर जगदीप सिंह नेगी थानाध्यक्ष भीमताल का तबादला कलके प्रभारी चौकी टीपी नगर हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है.
सब इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम से थानाध्यक्ष भीमताल स्थानांतरित हुए हैं. सब इंस्पेक्टर दीपक बिष्ट प्रभारी चौकी टीपी नगर से थानाध्यक्ष काठगोदाम बनाए गए हैं. सब इंस्पेक्टर रोहताश सिंह थानाध्यक्ष खन्स्यू को अब वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है. उप निरीक्षक विजयपाल सिंह थाना हल्द्वानी से थानाध्यक्ष खन्स्यू बनाकर भेजे गए हैं.
More Stories
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 28 हजार छात्र फेल हुए क्षात्रों को पास होने के मिलेंगे तीन मौके,,,
उत्तराखंड में बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर को पटक कर तोड़ने वाले पूर्व विधायक रणजीत रावत पर हुआ मुकदमा दर्ज,,,,,,,
उत्तराखंड देहरादून में सिर दर्द बनी ट्रैफिक की समस्या, नए फ्लाईओवर का होगा निर्माण, ऋषिकेश में भी सड़क पर उतरे पुलिस कप्तान,,,,