उत्तराखंड भारी बारिश की चेतावनी के चलते फूलों की घाटी और श्री रुद्रनाथ धाम की यात्रा पर लगी रोक,,,,
चमोली: भारी वर्षा की चेतावनी के कारण चमोली में फूलों की घाटी और रुद्रनाथ धाम की यात्रा रोक दी गई है। जिला प्रशासन ने पर्यटकों और तीर्थयात्रियों से बारिश के दौरान यात्रा न करने की अपील की है। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने 15 अगस्त तक सभी ट्रेकिंग रूटों पर भी रोक लगा दी है।
गोपेश्वर। भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए सोमवार को फूलों की घाटी व रुद्रनाथ धाम की यात्रा रोकी गई है। जिला प्रशासन ने पर्यटकों व तीर्थयात्रियों से वर्षा के दौरान यात्रा न करने की अपील की है।
फूलों की घाटी के बेस कैंप घांघरिया से आगे घाटी में सोमवार को पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। साथ ही रुद्रनाथ धाम में भी यात्रियों की आवाजाही रोकी गई है।
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी तरूण एस ने बताया कि मौसम के अलर्ट के चलते फूलों की घाटी व रुद्रनाथ धाम में यात्रियों व पर्यटकों की आवाजाही एक दिन के लिए रोकी गई है। वहीं जिलाधिकारी ने मौसम के अलर्ट को देखते हुए 15 अगस्त तक जनपद के समस्त ट्रेकिंग रूटों पर रोक लगा दी है।
More Stories
उत्तराखंड हरक सिंह रावत के खनन वाले बयान से आया प्रदेश की राजनीती में भूचाल,रावत ने कहा यदि ED निरपेक्ष जांच करें तो BJP नेताओं को होगी 100% जेल,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार कार में मिले 12 फुट लंबें अजगर देखकर कार मलिक के उड़े होश, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू,,,
उत्तराखंड राजधानी गैरसैंण में आज सुबह घूमने निकलें मुख्यमंत्री ने स्थानीय चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियों के साथ की लोगों से वार्ता,,,,,