31 अक्टूबर तक सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सुनिश्चित होगी पेयजल व्यवस्था, CDO आकांक्षा कोण्डे ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश,,,

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के अंतर्गत संचालित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता श्री विपिन चौहान तथा बाल विकास विभाग के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) उपस्थित रहे।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिले में कुल 3,179 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिनमें से 1,320 सरकारी भवनों में हैं। इनमें से 635 आंगनवाड़ी भवनों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी थी। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी कि अब तक 114 आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजलापूर्ति से संबंधित कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, जबकि शेष केंद्रों में कार्य 31 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे।
सीडीओ श्रीमती आकांक्षा कोण्डे ने कार्यों की प्रगति पर संतोष जताते हुए स्पष्ट कहा कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने सभी सीडीपीओ व सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि कार्य पूर्ण होने के बाद शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार “क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट” जारी करें।
उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। साथ ही, बाल विकास विभाग को आपसी समन्वय बनाकर कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने कहा कि “बच्चों के स्वास्थ्य और सुविधा से जुड़ा यह कार्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है,” इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

More Stories
उत्तराखंड CSC केंद्रों पर प्रशासन ने की सख्ती, देहरादून मे एक और CSC केंद्र सील, नियमों के उल्लंघन पर डीएम ने दी सख्त चेतावनी,,,,,
उत्तराखंड सर्दियों में बच्चों को सर्दी-खांसी बढ़ाने हेतु आचार्य बालकृष्ण ने बताएं देसी नुक्से,,,,,
उत्तराखंड के हरिद्वार में बनेगी राज्य की पहली हेलीपैड वाली बिल्डिंग, मिलेगी विशेष सुविधा छत से उड़ान भरेगे हेलीकॉप्टर,,,,,