हरिद्वार चंद्राचार्य चौक पर कल रात युवक पर हुआ जानलेवा हमला, बदमाश अपने ही तमंचे से चली गोली से हुआ घायल, पुलिस ने संभाला मोर्चा,,,,,

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के व्यस्ततम चौराहे और हरिद्वार का दिल कहे जाने वाले चंद्राचार्य चौक के सामने हमलावर युवक खुद ही गोली लगने से घायल हो गया. घायल युवक, उसका एक साथी और एक महिला एक अन्य युवक को मारने के लिए आए थे. उन्होंने पहले युवक को स्कार्पियो के अंदर ही मारा और बाद में युवक को स्कॉर्पियो कार से खींचकर निकाल लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे, इसी दौरान एक हमलावर युवक ने तमंचे की बट से वार करने का प्रयास किया और इसी दौरान तमंचे से गोली चल गई और हमलावर युवक अपने ही तमंचे से चली गोली लगने से घायल हो गया.
गौर हो कि गोली युवक के पैर में लगी और युवक सड़क पर बैठ गया, घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि पूरा मामला आपसी रंजिश का है. जिसके चलते ही हमलावर युवक को मारने के लिए आए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि दो गुटों में झगड़े के दौरान गोली चलने से अफरा तफरी मच गई.
खास बात यह है कि गोली हमलावर के असलहे से चली और खुद उसी के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय कारोबारी ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा नजर आ रहा है. चौक क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार युवक की पहचान की जा सके. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद हरिद्वार पुलिस-प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं.

More Stories
उत्तराखंड सहकारिता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता प्रदेश, रुद्रप्रयाग में सहकारिता मेला-2025 का सफल समापन, डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से किया संबोधन,,
उत्तराखंड ओएफबी कर्मचारियों से एकजुट रहने की अपील, सेवा निवृत्ति तक सरकारी कर्मचारी बने रहने के पक्ष में दें विकल्प पत्र,,,
उत्तराखंड आगामी कुंभ में हरिद्वार को मिलेगी रिंग रोड की सौगात, स्नान पर्वों पर अनियंत्रित जाम से श्रद्धालुओं को मिलेगी निजाद,,,,,