October 15, 2025

उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने जा रहे युवाओं का 50% किराया माफ, ऐसे ले सकते हैं योजना का लाभ।

उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने जा रहे युवाओं का 50% किराया माफ, ऐसे ले सकते हैं योजना का लाभ….

देहरादून: उत्तराखंड में अब प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को रोडवेज की बसों में यात्रा के दौरान 50 प्रतिशत किराये में छूट मिलेगी। शासन से इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को परिवहन निगम ने इसका आदेश जारी कर दिया।

निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, किसी भी भर्ती की मुख्य परीक्षा, एकल परीक्षा या इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड के आधार पर यात्रा का अवसर दिया जाएगा।

लाभ लेने वाले का उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना जरूरी है। दूसरे राज्यों में रहने वाले उत्तराखंड के युवाओं को राज्य में परीक्षा देने आने के लिए इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

You may have missed

Share