July 17, 2025

उत्तराखंड में डेंगू मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को गाइडलाइन की जारी।

उत्तराखंड में डेंगू मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को गाइडलाइन की जारी ….

देहरादून: उत्तराखंड में अब डेंगू मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को गाइडलाइन की जारी। प्रदेश में संचालित 59 ब्लड बैंकों के साथ समन्वय बनाने के लिए जिला क्षय अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में किया गया नामित। सरकारी व निजी अस्पतालों में डेंगू मरीजों के इलाज के लिए 30 प्रतिशत आइसोलेशन बेड आरक्षित किए जाएं। शहरी निकायों में माइक्रो प्लान बनाकर रोस्टर अनुसार फॉगिंग की जाए।

प्रत्येक क्षेत्र में सप्ताह में कम से कम एक बार फॉगिंग के साथ स्वच्छता अभियान के दिए गए निर्देश। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के हॉट स्पॉट चिन्हित किए जाए। आशाओं के माध्यम से सघन अभियान चलाए जाएं। सफाई अभियान चलाने तथा कूड़ा उठान की गाड़ियों से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के दिये गए निर्देश। लार्वा साइडल का छिड़काव की रिपोर्ट प्रतिदिन कंट्रोल रूम को भेजने के नगर आयुक्त को दिए गए निर्देश।

You may have missed

Share