चुनावी संग्राम उत्तराखंड हरीश रावत का बीजेपी नेताओं पर निशाना, अरे गप्पू से तो पप्पू बेहतर होता है,,,,
देहरादून: भाजपा के छोटे, बड़े नेता पप्पू-पप्पू कहने में रहते हैं। अरे गप्पू से तो पप्पू बेहतर होता है, क्योंकि वह प्यारा होता है, वह प्यार करता है, वह मेहनत करता है, वह लोगों के दिल जीतने की कोशिश करता है।
गप्पू तो केवल लोगों को भटकाने का काम करता है, केवल गाल बजाई का काम करता है, हमको पप्पू मुबारक। मगर देश को यह गप्पू मुबारक नहीं होने चाहिए क्योंकि इन गप्पूओं ने अपने जुमले बाजियों से देश को बर्बादी के कगार पर डाल दिया है।
More Stories
उत्तराखंड जबरन धर्मान्तरण व डेमोग्राफ़िक चेंज पर जन सहयोग एवं कानूनी रूप से शिकायत हेतु जन जागरूकता आवश्यक- पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, जनहित में एक बाद एक हो रहे है बड़े फैसले,,,,,,
उत्तराखंड भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार विभाग ने इन 4 जिलों मे किया भूस्खलन का अलर्ट जारी,,,,,