उत्तराखंड में आज से प्रारंभ होगी आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा, सभी आवश्यक तैयारियां पूरी,,,,,
हल्द्वानी: उत्तराखंड में आज से आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू हो रही है। पूरे देश भर से अब तक 488 लोगों ने अब तक अपना पंजीकरण कराया है। कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित की जाने वाली इस आदि कैलाश, ओम पर्वत की यात्रा के लिए काठगोदाम से सोमवार को पहला दल रवाना होगा।
कुमाऊ मंडल विकास निगम के GM विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि आदि कैलाश, ओम पर्वत यात्रा संबंधित सभी तैयारी को पूरा कर लिया गया है कुमाऊं मंडल विकास निगम के धारचूला के बाद बूंदी, गूंजी और जोलिंककोंग तथा नाभीढांड में कर्मचारी पूरी तैयारी में है। पहले दल में 49 यात्री यात्रा करेंगे, जिनमें से 34 यात्री काठगोदाम टीआरसी से रवाना होंगे जबकि 15 यात्री धारचूला से सम्मिलित होकर आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा करेंगे।
विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि यह यात्रा श्रद्धालु 7 से 8 दिन में पूरी करेंगे, इसके अलावा टनकपुर से भी पहली बार आदि कैलाश, ओम पर्वत यात्रा संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आदि कैलाश पहुंचकर पूजा अर्चना करने के बाद देश भर से श्रद्धालुओं में आदि कैलाश यात्रा को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है।
The post उत्तराखंड में आज से प्रारंभ होगी आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा, सभी आवश्यक तैयारियां पूरी,,,,, appeared first on ABP India News.
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,