April 30, 2025

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार से पहला जत्था  मायादेवी मंदिर में दर्शन और आर्शीवाद लेकर हुआ रवाना,,,,

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार से पहला जत्था  मायादेवी मंदिर में दर्शन और आर्शीवाद लेकर हुआ रवाना,,,,

हरिद्वार: हरिद्वार के मायादेवी मंदिर से गूंजे जयकारे, श्रद्धालुओं के पहले दल ने भरी चारधाम की ओर आस्था की उड़ान।

गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली से आए श्रद्धालु हुए रवाना उत्साह और आस्था का अद्भुत संगम। ट्रैवलर्स कारोबारी भी फूले नहीं समाए, हरिद्वार में रौनक और उल्लास का माहौल।

प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पूरी की कड़ी तैयारियां, सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं तक सब इंतज़ाम मुकम्मल। 30 अप्रैल से विधिवत शुरू हो रही यात्रा, लेकिन आस्था के पहले काफिले ने हरिद्वार से खोल दी श्रद्धा की राह।

हरिद्वार बना देश भर के श्रद्धालुओं का संगम स्थल, माया देवी के प्रांगण से निकली आस्था की पहली रथयात्रा। चारधाम की ओर बढ़ते क़दम, भक्तों के चेहरों पर दिखा अटूट विश्वास और अदम्य उमंग।

Share