उत्तराखंड केदारनाथ और हेमकुंड साहिब हेली सेवा हुई महंगी, टिकट बुकिंग हेतु आज खुलेगा पोर्टल, यात्री किराए में हुआ इतना इजाफा,,,,
देहरादून: केदारनाथ व हेमकुंड साहिब की हेली सेवा 15 सितंबर से शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए 12 सितंबर को आईआरसीटीसी की वेबसाइट टिकट बुकिंग के लिए खुल जाएगी।
चारधाम यात्रा के दूसरे चरण केदारनाथ व हेमकुंड साहिब की हेली सेवा की टिकट बुकिंग शुक्रवार से शुरू होगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट दोपहर 12 बजे खुलेगी। इसमें तीर्थयात्री 15 से 22 सितंबर तक की यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकेंगे। हेली सेवा संचालन शुरू करने से पहले जल्द ही डीजीसीए की टीम निरीक्षण के लिए उत्तराखंड आएगी।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि केदारनाथ व हेमकुंड साहिब की हेली सेवा 15 सितंबर से शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए 12 सितंबर को आईआरसीटीसी की वेबसाइट टिकट बुकिंग के लिए खुल जाएगी। पहले स्लॉट में 15 से 22 सितंबर की यात्रा के लिए टिकट बुक होंगे।
उन्होंने बताया कि हेली टिकट की बुकिंग में किराये की नई दरें लागू की जाएंगी। आईआरसीटीसी ने भी अपनी वेबसाइट पर बुकिंग की जानकारी देने के साथ ही किराये की नई दरें अपलोड कर दीं हैं।
सीईओ ने बताया कि हेली सेवा शुरू करने से पहले डीजीसीए की टीम सुरक्षा मानकों के निरीक्षण के लिए उत्तराखंड आएगी। डीजीसीए की अनुमति के बाद ही केदारनाथ व हेमकुंड के लिए हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।
नए टैरिफ के बाद अब केदारनाथ हेली का किराया
रूट किराया प्रति यात्रा(आना-जाना)
गुप्तकाशी से केदारनाथ 12,444 रुपये
फाटा से केदारनाथ 8,842 रुपये
सिरसी से केदारनाथ 8,839 रुपये
More Stories
“पितृ तर्पण में तुलसी का अद्भुत महत्व, धर्म- विज्ञान और श्रद्धा का अद्भुत संगम है तुलसी, ABPINDIANEWS SPECIAL
उत्तराखंड 20 सितंबर देवोत्थान सेवा समिति एवं पुण्यदाई सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में अस्थि कलशों का होगा विसर्जन,,,,
उत्तराखंड मे दरोगा और कांस्टेबल भर्ती की आयु सीमा मे हुए बदलाव , एकीकृत नियमावलियां लागू होने से अब भर्ती में होंगे यह परिवर्तन,,,,