December 24, 2024

“लव – जिहाद” प्रदेश की राजधानी देहरादून में सामने आया लव जिहाद का मामला, केस दर्ज आरोपियों की तलाश जारी,,,,

लव – जिहाद” प्रदेश की राजधानी देहरादून में सामने आया लव जिहाद का मामला, केस दर्ज आरोपियों की तलाश जारी,,,,

abpindianews, देहरादून – भारतीय सिनेमा पिछले कई दशकों से समाज को आईना दिखाने का काम करता आ रहा है सत्य घटना पर आधारित फिल्में अक्सर लोगों को जागरूक एंव उनके दिलों पर छाप छोड़ जाती है। बिल्कुल फिल्मी अंदाज में पहले नाम बदलकर की लड़की से की दोस्ती फिर उसे कर रहा था ब्लैकमेल,,,,,,,,

प्रदेश की राजधानी देहरादून में लव जिहाद का मामला सामने आया है… जहाँ आरोपी युवक ने नाम बदल कर पहले दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर युवती के साथ शाररिक संबन्ध बनाये… साथ ही युवती का आप्पति जनक वीडियो बना कर युवती को ब्लैकमेल कर करीब 5 लाख रूपये भी ऐंठे लिए… जिसकी तहरीर पर कोतवाली शहर में मुकदमा गंबीर धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया… वहीं मामले में अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है… वहीं तहरीर के मुताबिक आरोपी ने इखलाश ने फेसबुक पर अपनी मनोज नाम से फर्जी अकाउंट तैयार किया था… जिसपर युवती के साथ साल 2018 में आरोपी ने फेसबुक से दोस्ती की फिर लव जिहाद के जाल में फसा कर युवती से शादी के नाम पर शाररिक शोषन किया. साथ ही जब युवती को पता चला कि आरोपी हिन्दू नही अन्य समुदाई का है तो पीडिता ने आरोपी से दूरी बनायी लेकिन पीडिता की वीडिओ दिखा कर आरोपी ने ब्लेकमेलिंग शुरू की जिसपर पीडिता ने कोतवाली शहर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.

Share