“उत्तरकाशी बड़ी खबर” फिर चर्चा में टौंस वन प्रभाग, हरे पेड़ों पर चली आरियां, वन दरोगा और रक्षक अटैच, तीन गिरफ्तार,,,,
पुरोला- टौंस वन प्रभाग पुरोला में 14 कैल के हरे पेड़ों का अवैध कटान का मामला सामने आया है। मामले में उप वन संरक्षक डीपी बलूनी के नेतृत्व में वन विभाग की टिम ने जंगल में कॉम्बिग कर 14 हरे पेड़ों के ठूंठ पाए। वन विभाग की टिम द्वारा दो दिनों तक गांव में अवैध लकड़ी को बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें तीन लोगों के घरों से 73 नग कैल के स्लिफर बरामद किए गए। तीनों आरोपियों के खिलाफ़ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दीया गया है।
वहीं, मामले की गम्भीरता को देखते हुए टौंस वन प्रभाग पुरोला के उप वन संरक्षक डीडी बलूनी ने वन दरोगा दर्पण गुसाई और वन रक्षक यशवंत राणा को ऑफिस अटैच कर अवैध कटान में इनकी संलिप्तता की जांच शुरु कर दी है। अवैध माल बरामदी के लिए सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
टौंस वन प्रभाग के पुरोला रेंज में गुन्दियाट गांव बीट के कक्ष संख्या 8 आरक्षित वन छेत्र में 14 कैल के हरे पेड़ों का अवैध के कटान का मामला सामने आते ही टौंस वन प्रभाग के उप वन संरक्षक डीपी बलूनी ने टिम गठित कर मामले की छानबीन के लिए जंगल में कांबिंग कर अवैध रूप से काटे गए 14 हरे पेड़ों के ठूंठ पाए।
उसके बाद वन विभाग की गठित टिम ने दो दिनों तक ढिकाल गांव में तलाशी अभियान चलाकर तीन घरों से 73 स्लिफर कैल के बरामद कर तीन लोगों रोशन पुत्र खंतू, सुनील पुत्र गबलम ढिकाल गांव, व राजकुमार पुत्र बच्चन ग्राम मांडिया को गिरफ्तार कर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
टौंस वन प्रभाग के उप वन संरक्षक डीपी बलूनी का कहना है कि अवैध कटान में संलिप्त लोग व कर्मचारी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। साथ ही टौंस वन प्रभाग के सभी रेंज अधिकारीयों को अवैध पातन को लेकर सख्त कार्रवाई करने के जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
अवैध पातन में गठित टीम में एसडीओ निधि सेमवाल, सतवीर सिंह चौहान, नितिन पंचोला, धीरपाल बर्तवाल , प्रेम सिंह पंवार, राजेंद्र सिंह रावत, विपिन गौड, यशवीर पंवार, अनिल सिंह हिंगवाण, आंचल, रितु शामिल थे।
More Stories
उत्तराखंड 7 साल बाद अप्रैल में पारा हुआ 38 डिग्री पार, फिर गर्मी के चलते गर्म हवाओं से जीवन अस्त-व्यस्त, जानते हैं कब मिलेगी इस गर्मी से राहत,,,,,
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन सोमवार दिनांक 28/04/2025
“उत्तराखंड मौसम अपडेट” प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, विभाग ने इन जिलों में किया अलर्ट जारी,,,,