उत्तराखंड अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाला प्रकरण मामले में मंत्रालय द्वारा जारी SOP के आधार पर दर्ज होगी एफआईआर,,,,,
देहरादून: अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को शासन ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए संचालित केंद्र पोषित छात्रवृत्ति में अनियमितताओं को लेकर कराई गई जांच रिपोर्ट भेज दी है। प्रकरण में मंत्रालय एसओपी देगा, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
मंत्रालय के राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के विश्लेषण में कतिपय संस्थान और स्कूल संदिग्ध पाए गए थे। इसके बाद शासन ने राज्य में 92 संस्थानों और स्कूलों में जांच के आदेश दिए थे। प्रकरणों में जिलों से जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें प्रथमदृष्टया 92 संस्थानों में से 17 संस्थानों में अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में गड़बड़ी का पता चला है।
इन 17 संस्थानों में 1058 छात्रों ने गलत तरीके से छात्रवृत्ति प्राप्त की है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव धीराज गर्ब्याल ने कहा कि जांच रिपोर्ट मंत्रालय को भेज दी गई है। मंत्रालय ने एफआईआर के संबंध में एसओपी देने को कहा है, इस एसओपी के आधार पर ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसमस्याओं पर की फरियादियों से बातचीत कर संबंधित अधिकारियों को दिए उचित कार्यवाही के निर्देश,,,,
उत्तराखंड में इस बार हरेला पर्व पर पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बनेगा नया रिकॉर्ड, हरेला पर्व पर 05 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य,,,,
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 12/07/2025