June 13, 2025

उत्तराखंड केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग कैंसिल पर मिलेगा पैसा या नहीं, अधिकतम 75% और न्यूनतम शून्य किराया वापसी का प्रावधान,,,,,

उत्तराखंड केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग कैंसिल पर मिलेगा पैसा या नहीं, अधिकतम 75% और न्यूनतम शून्य किराया वापसी का प्रावधान,,,,,

देहरादून: सर्कुलर के अनुसार, यदि यात्रा शुरू होने में 24 घंटे या इससे कम समय बचा है तो फिर टिकट रद्द करने पर कोई किराया वापस नहीं होगा।

गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को खुलने के साथ ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो चुका है। केदारनाथ और बदरीनाथ में भी भारी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शन करने को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इसी के बीच केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग पर भक्तजनों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है।

केदारनाथ हेलीकॉप्टर की बुकिंग रद्द करने के बाद यात्रियों में किराया वापसी को लेकर भ्रम की स्थिति है। केदारनाथ हेलीकॉप्टर की बुकिंग रद्द करने पर तीर्थ यात्रियों को बुकिंग राशि मिल पाएगी। यात्री हवाई कंपनियों पर पूरा पैसा लौटाने का दबाव बना रहे हैं। शिकायतों के मद्देनजर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने सर्कुलर जारी कर स्पष्ट किया कि कितने समय के भीतर बुकिंग रद्द कराने पर कितनी राशि वापस मिलेगा।

नियमानुसार अधिकतम 75 प्रतिशत और न्यूनतम शून्य किराया वापसी का प्रावधान है। सर्कुलर के अनुसार, यदि यात्रा शुरू होने में 24 घंटे या इससे कम समय बचा है तो फिर टिकट रद्द करने पर कोई किराया वापस नहीं होगा। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ जुट रही है।

इसी के साथ ही केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के लिए बुकिंग फुल है। यूकाडा की सीईओ सोनिका ने बताया कि केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के तहत किराया वापसी को लेकर कुछ शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस संबंध में पहले भी गाइडलाइन जारी की गई थीं। एक बार फिर किराया वापसी के संबंध में स्पष्ट गाइडलाइन जारी की गई है। अब इस संबंध में किसी को संशय नहीं होना चाहिए।

केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा का किराया


सिरसे से केदारनाथ–6060 रुपये

फाटो से केदारनाथ –6062 रुपये

गुप्तकाशी से केदारनाथ –8532रुपये

चारधाम के लिए ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने से पहले ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है। उत्तराखंड सरकार की सरकारी वेबसाइट वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराया जा सकेगा। साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा।

केदारनाथ हेलीकॉप्टर की बुकिंग ऐसे होगी
हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।

You may have missed

Share