June 13, 2025

उत्तराखंड के इस रेलवे स्टेशन के पास हुई युवक की गला रेतकर दर्दनाक हत्या, जांच में जुटी पुलिस टीम,,,,,

उत्तराखंड के इस रेलवे स्टेशन के पास हुई युवक की गला रेतकर दर्दनाक हत्या, जांच में जुटी पुलिस टीम,,,,,

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बीती रात हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास ठोकर लाइन इलाके में खून से लथपथ शव मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। युवक के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था, और पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे हत्या का मामला माना है।

मृतक की पहचान 28 वर्षीय जैनुज अब्दीन, निवासी लाइन नंबर 8, बनभूलपुरा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

शनिवार रात ठोकर लाइन इलाके के स्थानीय लोगों ने खून से सना हुआ एक युवक का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। शव की भयावह हालत देखकर प्रथम दृष्टया गला रेतकर हत्या किए जाने का संदेह गहरा गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी भी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई, जिससे इलाके में तनाव और आशंका का माहौल बन गया। लोग इस जघन्य अपराध को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाते दिखे।

काफी मशक्कत के बाद देर रात युवक की पहचान हो पाई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों में गहन पूछताछ की और संभावित सुरागों के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के आदेश दिए हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि परिजनों से पूछताछ जारी है और घटना के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

You may have missed

Share