उत्तराखंड गुलदार के खौफ के चलते पांच दिनो के लिए बंद रहेगा वन अनुसंधान संस्थान (FRI), देहरादून,,,,,
देहरादून- वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) को गुलदार की बढ़ती सक्रियता के खौफ से बंद करने का निर्णय लिया गया हैं। साथ ही वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने का आग्रह भी किया गया हैं।
FRI में पूरे देश और विदेश से पर्यटक घूमने आते हैं, ऐसे में पर्यटकों की जान का खतरा होते देख एफआरआइ प्रशासन ने पूरे परिसर को सभी तरह के पर्यटकों के लिए 05 दिन के लिए बंद कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, एफआरआइ में गुलदार ने एक वन्यजीव का शिकार भी किया, जिसका अधिकांश खाया हुआ शव संस्थान के एक वन मार्ग पर पाया गया है।
FRI के प्रचार एवं संपर्क कार्यालय के मुताबिक, गुलदार की सक्रियता बढ़ने से पर्यटकों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है। लिहाजा, संस्थान परिसर में 02 अक्तूबर से 06 अक्तूबर तक पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही परिसर में सुबह और शाम की सैर पर भी रोक लगाई गई है।
एफआरआइ प्रशासन ने वन विभाग से अनुरोध किया है कि सक्रिय गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए। साथ ही विभाग से सुरक्षा के मद्देनजर गश्त करने का आग्रह भी किया गया है। ताकि किसी अनहोनी को रोका जा सके।
More Stories
देश दुनिया, 9 महीने बाद धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, अमेरिका सहित भारत में खुशी की लहर,,,,
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन बुधवार दिनांक 19/03/2025
उत्तराखंड में होगी 789 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षा मंत्री ने दिए तैनाती के निर्देश,,,,,,