November 12, 2025

उत्तराखंड धोली में बन रही झील का देखने पहुंची प्रशासन की टीम, नदी के मुहाने को चौड़ा करने का काम की हुई शुरुआत,,,,

उत्तराखंड धोली में बन रही झील का देखने पहुंची प्रशासन की टीम, नदी के मुहाने को चौड़ा करने का काम की हुई शुरुआत,,,,

देहरादून: सीमांत क्षेत्र को जोड़ने वाले मलारी हाईवे पर तमक नदी में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का मोटर पुल बह गया था। इसी दौरान मलबा आने से धोली नदी का पानी रुकने से झील बननी शुरू हो गई थी। एसडीएम ने आज नदी में बन रही झील का निरीक्षण किया।

ज्योतिर्मठ-मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर धोली नदी में पानी रुकने से बन रही झील का शनिवार को उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने निरीक्षण किया। एसडीएम ने सिंचाई विभाग को नदी का मुहाना चौड़ा करने के निर्देश दिए, ताकि पानी का प्रवाह तेज हो सके।

बीते अगस्त माह में अतिवृष्टि से तमक नदी उफान पर आ गई थी। जिसमे सीमांत क्षेत्र को जोड़ने वाले मलारी हाईवे पर तमक नदी में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का मोटर पुल बह गया था। इसी दौरान मलबा आने से धोली नदी का पानी रुकने से झील बननी शुरू हो गई थी, बीआरओ ने पानी की निकासी के लिए झील का मुहाना खोल दिया था। लेकिन निकासी पूरी तरह नहीं होने से नदी में पानी एकत्रित हो रहा है। जिससे वहां झील बनने लग गई थी।

शनिवार को उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने मौके पर जाकर झील का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को तमक नाले में अतिवृष्टि होने से धोली नदी का जल स्तर रुक गया था। उसी समय नदी के मुहाने को खोल दिया गया था, नदी का प्रवाह चल रहा है, सिंचाई विभाग को धोली नदी के मुहाने को चौड़ा करने को कह दिया गया है। खतरे जैसी कोई आशंका नहीं है।

You may have missed

Share