November 15, 2025

उत्तराखंड परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पहुंचे दिवंगत अभिनेता पंकज धीर के बेटे, आत्मशांति के लिए की विशेष पूजा,,,,,

उत्तराखंड परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पहुंचे दिवंगत अभिनेता पंकज धीर के बेटे, आत्मशांति के लिए की विशेष पूजा,,,,,

ऋषिकेश: बॉलीवुड अभिनेता पंकज धीर के निधन के बाद उनके पुत्र निकितन धीर अपने परिवार के सदस्यों के साथ परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे। उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने स्वामी के साथ अपने पिता की स्मृतियां साझा की और उनकी आत्मा की शांति के लिए आश्रम में विशेष शांति पूजा का आयोजन किया

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि पंकज धीर ने अपने समर्पित प्रयास और उत्कृष्ट कौशल से भारतीय धारावाहिकों और फिल्मों के माध्यम से संस्कृति, निष्ठा और सम्मान का संदेश प्रस्तुत किया। निकितन धीर ने अपने पिता की यादों को साझा करते हुए बताया कि पंकज धीर का जीवन केवल अभिनय तक सीमित नहीं था। वे एक आदर्श परिवार पुरुष, एक समर्पित पिता और समाज के प्रति संवेदनशील नागरिक भी थे

उनके जीवन में विनम्रता, सहजता और कर्मठता हमेशा स्पष्ट झलकती थी। धीर परिवार ने अपने पिता की स्मृतियों और उनके जीवन के अद्वितीय योगदान को साझा करते हुए भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। परमार्थ निकेतन की ओर से पंकज धीर के व्यक्तित्व, आदर्श और योगदान को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पत्नी अनीता धीर, पुत्र निकितन धीर, पुत्री नितिका शाह, जमाता रुशांग शाह विपिन खन्ना, पिंकी खन्ना आदि शामिल रहे।

🟢 अभिनय ने दर्शकों के दिलों में छोड़ी है अमिट छाप
अभिनेता पंकज धीर का नाम भारतीय धारावाहिकों और फिल्मों में एक अद्वितीय पहचान के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा। बीआर चोपड़ा के कालजयी धारावाहिक महाभारत में कर्ण की भूमिका में उनके अभिनय ने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। इसके अलावा पंकज धीर ने सड़क, सोल्जर, बादशाह, टार्जन : द वंडर कार और चंद्रकांता जैसे कई धारावाहिकों में भी अपनी छाप छोड़ी।

You may have missed

Share