उत्तराखंड पुलिस ने यहां चोरी करने वाले 03 शातिर चोरो को अरेस्ट कर उनके कब्जे से 1 चोरी की बैटरी व घटना में प्रयुक्त i-10 कार की बरामद,,,,
हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर, वादी राहुल कुमार, कंपनी टेक्नीशियन (ऑप्टिमम) प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव दिल्ली हाल निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ राइस मिल तिराहा ज्वालापुर बाईपास पर लगे नगर नियंत्रण सीसीटीवी सर्विलास के अन्तर्गत लगे 02 कैमरो के 75-AH (OKAYA) की 02 बैटरी चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या-320/2025 धारा 303(2)BNS पंजीकृत किया गया।
खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय कर कड़ी सुराग राशि पता रसी कर/लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
इसी क्रम में दिनांक 02-03/07/2025 को रात्रि दौराने चैंकिंग पुलिस टीम ने 03 संदिग्ध को सैक्टर-2 के पास से दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की बैटरी व घटना में प्रयुक्त कार i-10 बरामद की। विधिक कार्यवाही जारी है।
विवरण आरोपित
1-जोगराज कुमार पुत्र रघुवीर सिंह
2-आकाश पुत्र राधेश्याम
3-गणेश गोस्वामी उर्फ नन्दु पुत्र शिव गिरी
समस्त निवासी ग्राम ब्रहमपुर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की
बरामदगी
1- बैटरी(OKAYA) कंपनी
2- घटना में प्रयुक्त कार i-10
*पुलिस टीम-*
1-उपनिरीक्षक नवीन नेगी
2-कांस्टेबल महावीर
3-कांस्टेबल अंकुर चौधरी
4-कांस्टेबलअजय पंवार
5-कांस्टेबल दीपक चौहान
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसमस्याओं पर की फरियादियों से बातचीत कर संबंधित अधिकारियों को दिए उचित कार्यवाही के निर्देश,,,,
उत्तराखंड में इस बार हरेला पर्व पर पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बनेगा नया रिकॉर्ड, हरेला पर्व पर 05 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य,,,,
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 12/07/2025