October 15, 2025

उत्तराखंड पेपर लीक प्रकरण मे छात्रों के हित में प्रदेश सरकार, CBI जांच से भी नहीं परहेज- मुख्यमंत्री (उत्तराखंड)

उत्तराखंड पेपर लीक प्रकरण मे छात्रों के हित में प्रदेश सरकार, CBI जांच से भी नहीं परहेज- मुख्यमंत्री (उत्तराखंड)

देहरादून: उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 21 सितंबर को स्नातक स्तरीय परीक्षा कराई थी, जो पेपर लीक प्रकरण में फंस गई है। इसे लेकर युवा सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर आज सीएम धामी ने भी प्रेसवार्ता की।

सीएम धामी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में कोई भी आरोपी छूटेगा नहीं। एसआईटी बनाई गई है, जो भी इसमें शामिल होगा उसे सजा जरूर मिलेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में 80 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। यहां एक व्यक्ति ने केवल अपने लिए ये काम किया है। अगर पेपर बाहर आया तो कुछ खास व्यक्तियों तक कैसे पहुंचा? यह सब जांच करने के लिए ही एसआईटी काम करेगी

सीबीआई जांच के सवाल पर सीएम ने कहा कि अभी जब एआईटी जांच कर रही है तो पहले वो पूरी हो जाए। हमें किसी जांच से परहेज नहीं है। सीबीआई जांच से भी परहेज नहीं है। छात्रों के हित में जो भी जांच करानी पड़े हम कराएंगे।

You may have missed

Share