उत्तराखंड में अब तक छह लाख से ज्यादा यात्रियों ने कराया पंजीकरण, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई,,,,
देहरादून: 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर इस बार भी देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। पंजीकरण के आंकड़े इसे साबित कर रहे हैं।
चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों में अभी से उत्साह दिख रहा है। अब तक 6.80 लाख यात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। सबसे ज्यादा दो लाख से ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं।
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल व मोबाइल एप सुचारू रूप से चल रहे हैं। पंजीकरण के लिए आधार नंबर अनिवार्य किया गया। यदि एक आईडी से छह लोगों का पंजीकरण करना है तो सभी का आधार जरूरी है। आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के बाद ही पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होगी।
ऐसे कराएं यात्रा के लिए पंजीकरण
पर्यटन विभाग के वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in व मोबाइल एप touristcareuttarakhand पर चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। किसी भी यात्रियों को पंजीकरण में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 जारी किया है। जो चौबीस घंटे संचालित है।
More Stories
उत्तराखंड SP GRP के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर चला चैकिंग अभियान, आपत्तिजनक गतिविधियां करते युवकों के किए चालान,,,
उत्तराखंड SP GRP के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर चला चैकिंग अभियान, आपत्तिजनक गतिविधियां करते युवकों के काटे चालान,,,
उत्तराखंड हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर राज्य में बनेगी सख्त एसओपी, निर्देश जारी – पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड