June 13, 2025

उत्तराखंड में जून माह के लिए सात मई से शुरू होगी टिकट की ऑनलाइन बुकिंग, बुकिंग करते हुए रखे इन बातों की विशेष सावधानी,,,,,,,

उत्तराखंड में जून माह के लिए सात मई से शुरू होगी टिकट की ऑनलाइन बुकिंग, बुकिंग करते हुए रखें इन बातों की विशेष सावधानी,,,,,,,

देहरादून: इससे पहले 31 मई तक की बुकिंग खोली गई थी जो कि पांच मिनट के भीतर फुल हो गई थी। जून माह में केदारनाथ की हेली सेवा के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग सात मई को शुरू होगी। आईआरसीटीसी ने इसकी सूचना जारी कर दी है।

 

 

आईआरसीटीसी की वेबसाइट  www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से केदारनाथ हेली सेवा के टिकट बुक किए जा सकते हैं। सात मई को ऑनलाइन बुकिंग दोपहर 12 बजे शुरू होगी। बुकिंग के लिए वेबसाइट पर पहले ही सभी दिशा-निर्देश पढ़ लें। फिलहाल एक से 30 जून के लिए बुकिंग खोली जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले 31 मई तक की बुकिंग खोली गई थी जो कि पांच मिनट के भीतर फुल होश्रद्धालु

श्रद्धालु टिकट बुकिंग के समय रखें  इन बातों का रखें ध्यान
– केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in से ही बुकिंग की जाएगी।
– बुकिंग के लिए कोई अन्य पोर्टल या एजेंसी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है।
– किसी भी मोबाइल नंबर पर बात न करें।
– भुगतान भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही किया जाएगा।
– किसी के भी क्यूआर कोड या यूपीआई आईडी पर भुगतान न करें।
– ठगी की आशंका होने पर 1930 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बताएं।

You may have missed

Share