उत्तराखंड में सीमेंट से भरे बेकाबू ट्रक ने 6 गाड़ियों को रौंदा, UKD पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार सहित 2 लोगों की हुई मौत,,,,,

देहरादून- हादसों का नवंबर, ऋषिकेश में ट्रक ने मारी 6 गाड़ियों को टक्कर, हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार की मृत्यु हो गई है।
ऋषिकेश के नटराज चौक से करीब 1 किलोमीटर दूर बने फॉरेस्ट व्यू वेडिंग पॉइंट में पूर्व राज्य मंत्री के के बेटे की शादी का समारोह चल रहा था। विवाह समारोह में आए लोगों की गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी थीं। तभी एक तेज रफ्तार सीमेंट से लदे ट्रक ने वेडिंग प्वाइंट के सामने खड़ी पांच गाडि़यों को टक्कर मार दी।
इस भिड़ंत के दौरान वहां पर मौजूद अन्य लोग भी चपेट में आ गए।जिससे घटनास्थल पर अफरा-तरफी मच गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
हादसे में घायल यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष और संरक्षक राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र सिंह पंवार को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पंवार के साथ ही एम्स लाए गए लालतप्पड़ निवासी गुरजीत सिंह की भी मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। पंवार एक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे की शादी में शामिल होने यहां पहुंचे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया।
More Stories
देश दुनिया, 9 महीने बाद धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, अमेरिका सहित भारत में खुशी की लहर,,,,
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन बुधवार दिनांक 19/03/2025
उत्तराखंड में होगी 789 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षा मंत्री ने दिए तैनाती के निर्देश,,,,,,