उत्तराखंड मे यहाँ परशुराम चौक पर बवाल लोगों ने रुकवाया सड़क निर्माण कार्य, महिलाओं ने मेयर को रोका, पथराव की कोशिश,,,,,
ऋषिकेश: ऋषिकेश के परशुराम चौक से सोमेश्वर नगर तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर शनिवार को बवाल हो गया। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य को अचानक रुकवा दिया। गुस्साए लोगों ने मौके पर मौजूद मशीनों की चाबियां निकाल लीं और मजदूरों का सामान भी जब्त कर लिया। उनका कहना था कि जब तक वर्क ऑर्डर की प्रतिलिपि नहीं दिखाई जाती, तब तक कार्य नहीं होने देंगे।
स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब मेयर शंभू पासवान को मौके पर बुलाया गया। जैसे ही मेयर पहुंचे, लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और मेयर शंभू पासवान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कई महिलाओं ने मेयर की गाड़ी के आगे खड़े होकर रास्ता रोक दिया।
मामला उस समय और बिगड़ गया जब कांग्रेस कार्यकर्ता दीपक जाटव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और मेयर के साथ तीखा व्यवहार किया। इसी दौरान कुछ अराजक तत्वों ने मेयर के वाहन पर पत्थर फेंकने का प्रयास किया। हालात की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और मेयर को सुरक्षित बाहर निकाला।
इस सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में काफी समय से नाराजगी है। वर्क ऑर्डर की पारदर्शिता, निर्माण की गुणवत्ता और श्रमिकों के अधिकारों को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसमस्याओं पर की फरियादियों से बातचीत कर संबंधित अधिकारियों को दिए उचित कार्यवाही के निर्देश,,,,
उत्तराखंड में इस बार हरेला पर्व पर पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बनेगा नया रिकॉर्ड, हरेला पर्व पर 05 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य,,,,
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 12/07/2025