July 15, 2025

उत्तराखंड सांसद बलूनी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर की इन परियोजनाओं पर की वार्ता,,,,

उत्तराखंड सांसद बलूनी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर की इन परियोजनाओं पर की वार्ता,,,,

में

 

दिल्ली: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर मुनि की रेती, तपोवन में बॉटल नेक (संकीर्ण सड़क) की बहुत बड़ी समस्या है। खासकर चार धाम की यात्रा के समय इस क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने के कारण अक्सर जाम लगता है जिससे यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को भारी परेशानी होती है।

साथ ही, गढ़वाल में कई जगह बॉटल नेक और स्लाइड जोन्स की दिक्कतें है। इससे स्थानीय लोगों को कई बार विशेष तौर पर बारिश के मौसम में आवागमन में परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है।

 

 

इन सभी समस्याओं को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से लंबी चर्चा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगले एक पखवाड़े में ही वे मेरी उपस्थिति में गढ़वाल लोक सभा में बॉटल नेक, स्लाइड जोन्स और सड़कों की समस्या को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और इन सभी समस्याओं के समाधान की दिशा में त्वरित कदम उठाएंगे।

गढ़वाल लोक सभा की सड़क संबंधी सभी समस्याओं के स्थायी समाधान की दिशा में यह मील का पत्थर सिद्ध होगा। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार।

You may have missed

Share